इन जिलों में दो दिन गदर मचाएगी मौसम, आंधी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिन बाद फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 18 और 19 अप्रैल को आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश भर के 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.(Uttar Pradesh may see weather change again in next two days. Lucknow Met Department has forecast thunderstorms and rains on April 18 and The government has issued a yellow alert for rain in 17 districts across the state)हालांकि फिलहाल उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. सोमवार को राजधानी लखनऊ का तापमान 0.8 डिग्री की वृद्धि के साथ 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. यहां गर्मी के मौसम में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से बारिश के बादल छा रहे हैं. यहां दोपहर के वक्त धूप-छांव का सिलसिला बना हुआ है. हालांकि दोपहर के वक्त बेहद गर्मी मेहसूस की जा रही है. बदलते मौसम का असर लोगों को स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. इसी बीच लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों बाद बारिश की चेतावनी दी है,यूपी में आगामी 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के 17 जिलों में बारिश और तेज हवाऐं चलने के आसार हैं. इस दौरान बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामाया नगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं,राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरदोई में अधिकतम तापमान 37.5 न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में अधिकतम तापमान 40.8 न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 38 न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.Lucknow recorded a maximum of 39 degrees Celsius on Monday. The minimum temperature was recorded at 24.6 degrees Celsius. Hardoi recorded a maximum of 37.5 degrees Celsius and a minimum of 24.5 degrees Celsius. Kanpur recorded a maximum of 40.8 degrees Celsius and a minimum of 24.4 degrees Celsius. Lakhimpur Kheeri recorded a maximum of 38 degrees Celsius and a minimum of 26 degrees Celsius.