कौन है प्रिया सरोज जिन्हें ने सपा ने मछली शहर से बनाया लोकसभा प्रत्याशी
रिपोर्ट अशहद शेख
UP News: सपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की। सबसे युवा चेहरा मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज हैं। प्रिया सरोज सबसे तेजी से उभरती हुई वकीलों में से एक हैं।कई बार उन्हें अपने पिता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया है। उनके पिता तुफानी सरोज 1999 में सैदपुर और 2014 में मछलीशहर से सांसद चुने गये थे.फिर 2022 में तूफानी सरोज ने केराकत विधानसभा से विधायक का चुनाव जीता. सोशल मीडिया पर प्रिया सरोज को बड़ी संख्या में युवा फॉलो करते हैं। बीजेपी ने मछलीशहर लोकसभा सीट से बीपी सरोज को अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीता था. 2019 में इस सीट पर बीपी सरोज को कुल 4,88,397 वोट मिले थे. बसपा के त्रिभुवन राम 4,88,216 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जीत का अंतर महज 181 वोटों का रहा. इस सीट पर बीजेपी और बीएसपी दोनों का मजबूत वोट बैंक है. मछलीशहर लोकसभा सीट पर दलितों की संख्या सबसे ज्यादा है. प्रिया को टिकट देकर सपा ने यहां जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है. 2011 की जनगणना के मुताबिक इस सीट की आबादी 2,48,005, एससी, यादव 2,01,867, क्षत्रिय 2,42,164, कायस्थ 91,452 और मुस्लिम आबादी 89,3 है. यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना जून को होगी