सामाजिक जन कल्याण समिति ने मनाई बाबा साहब की जयंती
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। सामाजिक जन कल्याण समिति ने रविवार 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई। अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती प्रज्वलित की गई। त्रिशरण प्रार्थना के बाद केक काटकर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया। इसके बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक जनकल्याण समिति के अध्यक्ष माणिकराव कापसे, सचिव डीआर झरबड़े, मानक प्रसाद वाईकर, सूरजलाल मंडलेकर, एसआर वाईकर, अजाबराव भूमरकर, रायमल वरवड़े, नत्थूप्रसाद चौकीकर, रघुनाथ कापसे, रामदास पंडाग्रे, पंजाबराव भालेकर, सरजेराव पाटिल, शिवदयाल चौकीकर, जगदीश वाईकर, केएल मालवी, बाबूराव शेषकर, कृष्णराव उबनारे, द्वारका प्रसाद बिसंद्रे, राजेश उपराले, अतुलकर, भागरती कापसे, मालती वाईकर, शकुंतला मंडलेकर आदि उपस्थित थे।