यूपी में आज चढ़ेगा सियासी पारा, अमित शाह नोएडा और सीएम योगी बिजनौर व बरेली में करेंगे जनसभा
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी: लोकसभा चुनाव में अपना अभियान जारी रखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम 6.30 बजे नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर, हलद्वानी (उत्तराखंड) और बरेली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बदायूँ, बुलन्दशहर में भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे और शाम को नोएडा में केन्द्रीय गृह मंत्री की सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे। पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह अलीगढ में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों को सम्बोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा आगरा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अमरोहा में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और गाजियाबाद में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. योगेन्द्र उपाध्याय बुलन्दशहर में डॉक्टरों की एक बैठक और हाथरस में भाजपा सोशल मीडिया स्वयंसेवक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। श्रम मंत्री अनिल राजभर बलिया में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य गाजियाबाद, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बुलन्दशहर, राज्य मंत्री जसवन्त सैनी अमरोहा, रजनी तिवारी फिरोजाबाद और राकेश राठौर एटा, प्रदेश महासचिव अमरपाल मौर्य बरेली और राम हाथरस में प्रताप सिंह बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति पीलीभीत में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे।