शिवपाल यादव के बेटी आदित्य ने जनसभा में कही ये बात,मच गया हंगामा
रिपोर्ट अशहद शेख
बदायूँ, उत्तर प्रदेश: सपा महासचिव शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने शनिवार को बदायूं संसदीय क्षेत्र के गुन्नौर (संभल) शहर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा, “भाजपा सरकार में रेलवे, यहां तक कि हवाई अड्डे भी बेचे जा रहे हैं। सभी को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है।” जब आप एक चाय बेचने वाले को देश की बागडोर सौंपेंगे तो वह सिर्फ बेचेगा, कमा कर कुछ नहीं लाएगा। वैसे ही आज हमारा देश बिक रहा है. सीधे लाभ देने वाली संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी हुई। लोग इसे चाय बेचने वालों का अपमान बताकर सवाल उठा रहे हैं. अब आदित्य यादव ने बदायूँ सीट पर प्रचार की कमान संभाल ली है. पार्टी ने उनके पिता शिवपाल यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वह कुछ दिनों तक इलाके में सक्रिय रहे, जिसके बाद उन्होंने कहा कि यहां की जनता युवाओं को मौका देना चाहती है. ऐसे में बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे. उनका टिकट बदलने का फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ा गया है लेकिन, क्षेत्र की कमान आदित्य को सौंपी गई है. शुक्रवार को नामांकन पत्र आदित्य यादव के नाम से खरीदा गया. नामांकन 15 अप्रैल को होगा, तब तक आदित्य के नाम पर सिंबल जारी कर दिया जाएगा.