अद्भुत… 6 मिनट के अंदर 3 बच्चों का जन्म… तीनों स्वस्थ
रिपोर्ट अशहद शेख
मध्य प्रदेश:उज्जैन जिले के नागदा से एक हैरत करने वाला मामला तब सामने आया जब एक महिला ने एक साथ तीनों सवस्थ बच्चों को जन्म दिया… उज्जैन के ऑर्थो हॉस्पिटल की डॉक्टर इंदू सिंह की देख-रेख में गीता बाई नामक महिला की सफल डिलीवरी की गई… यह ऑपरेशन करीब 40-45 मीनट तक चला, जिसमें 6 मिनट के अंदर 3 बच्चों को जन्म दिया गया… डॉ. इंदू मीडिया के बताती हैं कि मैं खुद इस डिलीवरी को करवाकर हैरत में हूं… मेरे 15 सालों के कॅरियर में इस तरह की डिलीवरी मैंने पहली बार करवाई… डॉ. इंदु सिंह के नेतृत्व में ही 9 माह तक गीता बाई का ट्रीटमेंट चलता रहा, जिस पर सोनोग्राफी के जरिए हर मूवमेंट पर नजर रखी गई… गीता बाई डॉ. इंदु सिंह की पुरानी पेशेंट हैं… लगभग तीन वर्ष पूर्व भी महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, किन्तु हार्ट डिफेक्ट के चलते 10 से 15 दिनों में उसकी मौत हो गई थी… फिलहाल गीता बाई के तीनों बच्चे स्वस्थ हैं..!