Azamgarh news:जमीनी विवाद को लेकर आपस में हुई मार पीट,जीयनपुर कोतवाली के अलियाबाद कटाई का मामला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत आलियाबाद कटाई गांव में बीते 16 अप्रैल 2023 को समय 3:00 बजे दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें कुछ लोग घायल हो गए आलियाबाद कटाई के राजेंद्र यादव पुत्र बैजनाथ यादव ने आरोप लगाया कि 16 अप्रैल 2023 को समय 3:00 बजे हम लोग जमीन के विषय में कुछ वार्ता कर रहे थे इसलिए कि वहां जमीन का विवाद था उसी समय बादामी देवी पत्नी लालसा यादव लालसा यादव पुत्र बैजनाथ चंद्रकला पत्नी रामानंद रिंकू पुत्र लालसा ने मारपीट कर रीना पुत्री राजेंद्र दुर्गावती पत्नी राजेंद्र को घायल कर दिया शोर सुनकर मौके पर पहुंचे गांव के लोगों के बाद किसी तरह लोग भागे l जीयनपुर पुलिस ने राजेंद्र यादव के प्रार्थना पत्र पर धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैl