फ्लाइट कंपनी ने दिए 20-20 हजार डॉलर(18 लाख रुपया) का मुआवजा, यूपी के चार युवकों ने गंवाई थी जान
Gazipur:नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे के 15 माह बाद यति एयरलाइंस ने मुआवजे के तौर पर प्रति आश्रित 20800 डालर दिया है। इस हादसे में कासिमाबाद तहसील के चार दोस्तों की मौत हुई थी।Gazipur: Fifteen months after the plane crash in Pokhara, Nepal, Yati Airlines has paid $20,800 per dependent as compensation. Four friends from Qasimabad tehsil were killed in the accident.परिजनों ने मुआवजे के लिए काफी चक्कर लगाए। मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। 15 जनवरी 2023 को यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान के पहाड़ी से टकराने के बाद आग लग गई थी, जिसमें पांच भारतीय की भी मौत हुई थी। इसमें जनपद के क्षेत्र चकजैनब निवासी सोनू जायसवाल पुत्र राजेंद्र जायसवाल, अनिल राजभर पुत्र रामदरस राजभर, अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा पुत्र संतोष शर्मा व धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा की मौत हो गई थी।The relatives went around a lot for compensation. The relatives have breathed a sigh of relief after receiving the compensation. On January 15, 2023, a 72-seater plane of Yati Airlines crashed in Pokhara, 205 km from Kathmandu. Five Indians were also killed after the plane crashed into a hill just 10 seconds before landing. Sonu Jaiswal son of Rajendra Jaiswal, Anil Rajbhar son of Ramdas Rajbhar, Vishal Sharma son of Santosh Sharma of Alawalpur and Abhishek Kushwaha of Dharwan were killed in the incident.सभी दोस्त दस जनवरी को वाराणसी से नेपाल घूमने गए थे। हादसे के दौरान सोनू जायसवाल फेसबुक पर लाइव था। इस दौरान हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इन चार युवकों का शव लेने के लिए परिजन नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे थे।शवों की डीएनए टेस्टिंग के बाद पहचान हुई थी। बाद में हादसे की वजह तकनीकी वजह बताई गई थी। हादसे के बाद यति एयरलाइंस सिंगापुर ने प्रति टिकट पर 20 हजार डालर का बीमा देने की प्रक्रिया शुरू की। इसमें करीब 15 माह का समय लग गया।काफी चक्कर लगाने और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एयरलाइंस कंपनी ने प्रति आश्रित को 20 हजार डॉलर टिकट बीमा व आठ सौ डालर सामान नुकसान का कुल 18.40 लाख मुआवजा दिया है।मार्च माह में चारों मृतकों के आश्रितों के खाते में पैसा आ गया है। हादसे में मृत अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा के पिता संतोष शर्मा ने बताया कि उन्हें 18.39 लाख रुपये का मुआवजा एयरलाइंस की तरफ से मिला है। चकजैनब के ग्राम प्रधान विजय जायसवाल ने बताया कि चारों परिजनों को मुआवजा की राशि मिल गई है।हादसे के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपा था। साथ ही प्रधानमंत्री आवास देने का भी आश्वासन दिया था।All the friends had left Varanasi on January 10 to visit Nepal. Sonu Jaiswal was live on Facebook during the accident. The video of the accident had gone viral on the internet media. The relatives of the four youths had arrived in Kathmandu to collect the bodies. The bodies were identified after DNA testing. The cause of the accident was later attributed to technical reasons. Following the accident, Yeti Airlines Singapore began the process of providing $20,000 insurance per ticket. It took about 15 months.After considerable detours and completion of paperwork, the airline company has paid $20,000 ticket insurance per dependent and $800 baggage damage totaling Rs 18.40 lakh The money has come into the accounts of the dependents. Santosh Sharma, father of Vishal Sharma, a resident of Alawalpur, who died in the accident, said he had received compensation of Rs 18.39 lakh from the airline. Chakjainab village headman Vijay Jaiswal said the four relatives have received compensation. After the accident, state government minister and minister in charge of the district Ravindra Jaiswal had met the victims’ families and handed over a check of Rs 5 lakh each. The Prime Minister also promised to provide housing.