गाजीपुर नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर ईद की खुशी का किया इजहार है

रिपोर्ट सुरेश पांडे

ज़खनिया गाजीपुर। ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तहसील के सभी छोटे बड़े इबादतगाहों ईदगाहों में गुरुवार की सुबह ईद की नमाज समयानुसार अदा की गई। सभी इबादतगाह नमाजियों से खचाखच भरे रहे। लोगों ने खुदा की बारगाह में नमाज अदा कर अल्लाह को शुक्र अदा किया तथा मुल्क में अमन चैन की दुआ की,बताते चलें कि ईद का त्यौहार पूरा एक महीने रमजान रखकर सारे गुनाहों से मुक्ति पाने के बाद मुसलमान इसकी खुशियां आपस में बाटते हैं तथा एक दूसरे को गले लगाते हैं इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर ईद की खुशी का इजहार किया। गाजीपुर नगर में विशेश्‍वरगंज स्थित ईदगाह, एमएएच स्‍कूल, रुईमंडी, गोराबाजार, आदि मस्जिदों में टाइमटेबल के अनुसार नमाज अदा किया गया। सके अलावा ग्रामीण अंचल कर्मसार क्षेत्र के बारा, उसियां, देवैथा, दिलदारनगर, जमानियां, नंदगंज, सैदपुर,जखनियां, भुड़कुड़ा, शादियाबाद,बहरियाबाद, सादात, जंगीपुर, बिरनो, दुल्‍लहपुर, मरदह, कासिमाबाद, पारा, मुहम्‍मदाबाद, महेंद, आदि जगहों के मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी।जलालाबाद,अलीपुर मदरा,निजामुद्दीनपुर,जफरपुर, सादात, शादियाबाद, बहरियाबाद में ईद पर्व पर हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक साथ मिलकर इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया।मुस्लिम भाइयों के आग्रह पर हिंदू भाइयों ने उनके घर पहुंचकर उनको मुबारकबाद दिया और सेवइयां खाएं। अलीपुर मदरा के प्रधान प्रतिनिधि सर्वा नन्द उर्फ झुंना सिंह ने इबादतगाह पर सुबह से ही मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर उनको बधाई दी और उनके घर पर सेवइयां खाये । जलालाबाद गांव में मकसूदन पांडे, राम अवध कुशवाहा, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता,मुस्लिम भाइयों के साथ सेवई खाने के अलावा उनको बधाई थी। अलीपुर मदरा गांव में ही सीपीएम के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गौतम, सर्वदलिय संघर्ष जनकल्याण समिति के अध्यक्ष देव नरायण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. रामवृक्ष सिंह यादव, जवाहर यादव, लालजी यादव शमीम अंसारी इजहार अहमद सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम भाइयों के घर पर मुबारकबाद दी और उनके घर सईया खाकर उनके त्योहारों में शरीक हुए और उनको ढेर सारी आशीर्वाद दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button