यूपी रात के अंधेरे में यूपी के मंत्री कर रहे थे खनन, सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने तीन ट्रैक्टर किए जब्त
रिपोर्ट अशहद शेख
यूपी बीती रात योगी के मंत्री के खिलाफ मैनपुरी में कार्रवाई की गई. आधी रात में खनन की सूचना पर एसडीएम ने चौकी प्रभारी के साथ छापेमारी की। पुलिस को देखते ही जेसीबी चालक वाहन लेकर भाग गया।टीम ने ईंट भट्ठे पर मिली मिट्टी लदी तीन ट्रैक्टरों को थाने लाकर सीज कर दिया। ईंट भट्ठा पैक्सफेड चेयरमैन (राज्य मंत्री) प्रेम सिंह शाक्य का है। मामला किशनी थाना क्षेत्र के नगला भूपति गांव का है। सोमवार की रात गांव के एक खेत में मिट्टी का खनन किया जा रहा था। मिट्टी खोदने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. मिट्टी के परिवहन के लिए कई ट्रैक्टरों का उपयोग किया गया। ग्रामीण ने इसकी शिकायत एसडीएम किशनी प्रसून कश्यप से की। सूचना मिलने पर एसडीएम ने पुलिस के साथ वहां छापा मारा। जेसीबी से मिट्टी खोद रहा चालक पुलिस को आता देख वाहन लेकर मौके से भाग गया। रात होने के कारण कुछ ट्रैक्टर भी गायब हो गये। पुलिस ने पैक्सफेड चेयरमैन प्रेम सिंह शाक्य के भट्ठे से मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर सीज कर दिए। पुलिस ने मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ लिया और थाने ले गयी. खनन पदाधिकारी के पहुंचने के बाद तीनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. एसडीएम प्रसून कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी। यदि कोई खनन जैसा अवैध कार्य करता है तो वे इसकी सूचना दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।