PM Modi in Pilibhit:एक तरफ पीलीभीत में बांसुरी की सुरीली आवाज, दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़,पीएम मोदी ने पीलीभीत में विपक्ष पर जमकर हमला बोला
रिपोर्ट अशहद शेख
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले सभी को नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं।उन्होंने रैली में आई महिलाओं को शक्ति स्वरूपा भी बताया और कहा कि वे उन्हें आशीर्वाद देने आई हैं. उन्होंने पीलीभीत में सिख गुरु को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि कुछ दिनों में बैसाखियां आ रही हैं, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं.उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा, ”आज हम पीलीभीत के साथ-साथ बरेली के लोगों को भी देख रहे हैं। उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, ‘एक बार फिर मोदी सरकार।” पीएम ने गुरु गोबिंद जी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘सवा लाख से एक लड़ौं, चिड़ियां ते बाज लड़ौं, तबे गुरु गोबिंद सिंह ने नाम कहाऊं’, मोदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीर परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने इस कथन की ओर ध्यान आकर्षित किया कि लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो, यदि भारत ठान ले तो सफलता अवश्य मिलेगी।इसी प्रेरणा से, इसी ऊर्जा से भारत के लोग, दुनिया की कठिनाइयों के बीच विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहे हैं, भारत दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती आर्थिक शक्ति बन गया, तो आपको गर्व हुआ होगा। देश के मून रोवर ने सभी को गौरवान्वित किया और जी-20 शिखर सम्मेलन की सराहना की गई। कोरोना के संकट में कांग्रेस सरकारों ने दुनिया से मदद मांगी, भारत को दवाएं भेजीं, सुनकर आपको गर्व हुआ होगा। युद्ध का संकट आने पर भारतीयों को सुरक्षित वापस लाना, गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को अफगानिस्तान से पूरी श्रद्धा के साथ भारत लाना। साथियों, जब कोई देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी बात सुनती है। दुनिया में भारत का नाम रोशन हो रहा है और हर तरफ लोग भारत के बारे में बात कर रहे हैं।प्रधानमंत्री ने सभी से पूछा कि दुनिया में भारत के बारे में कौन बात कर रहा है और इसके पीछे कौन है, तो सभी ने कहा कि यह काम मोदी ने किया है. लेकिन पीएम ने कहा कि आप गलत हैं, ये आपका एक वोट था. आपका वोट ताकत है, आपका एक वोट मजबूत सरकार बनाएगा, निर्णायक सरकार बनाएगा, काम करने वाली सरकार बनाएगा, मजबूत सरकार बनाएगा,भाजपा सरकार ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत किसी से कम नहीं है,साथियों, जब नियत सही हो, हौसला बुलंद हो तो नतीजे भी सही होते हैं,पीलीभीत से टनकपुर तक ब्रॉडगेज बनने से कहीं फोरलेन, कहीं वंदे भारत, कहीं अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें चल रही हैं। धनारा घाट पर 250 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा. यह किसानों और युवाओं दोनों के लिए नए अवसर लाता है। पुरानी सरकारों के समय इसे बंद कर दिया गया था, उन्हें भी इससे नई ऊर्जा मिलेगी, एक तरफ जहां बांसुरी की मधुर ध्वनि है, वहीं दूसरी तरफ बाघ की दहाड़ है, पीलीभीत टाइगर रिजर्व भी देश-दुनिया में मशहूर है जाने के लिए काम कर रहे हैं. यहां नया इकोसिस्टम तैयार हो रहा है. पीलीभीत और पूरा क्षेत्र खेती-किसानी के लिए जाना जाता है। दस साल पहले तक महंगे यूरिया की कालाबाजारी होती थी, आज यूरिया भी प्रचुर मात्रा में और निरंतर उपलब्ध है। दुनिया में यूरिया की एक बोरी की कीमत 3,000 रुपये है और हमारी सरकार इसे 300 रुपये प्रति बोरी की कीमत पर देती है।यूपी के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 70,000 करोड़ रुपये मिले,किसानों के बैंक खाते तक दाम पहुंच गया और सरकार ने यही किया,इसमें से करीब 850 करोड़ रुपये पीलीभीत के किसानों के बैंक खातों में पहुंचे। कांग्रेस और सपा शासन में किसान अपने पैसे के लिए तरस रहे थे, भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की संख्या कम करने के लिए कड़ी मेहनत की, योगी ने कई कदम उठाए, कई चीनी मिलें खोलीं और यह काम लगातार किया जा रहा है। योगी सरकार के सात साल में सपा, बसपा और कांग्रेस ने गन्ना किसानों को 14 साल से ज्यादा पैसा दिया।