आजमगढ़:लोकसभा का चुनाव लड़ रहे पंकज कुमार यादव को भी रिटर्निंग ऑफिसर ने व्यय का हिसाब देने के लिए दिया 2 दिन का समय

Pankaj Kumar Yadav, who is contesting the Lok Sabha elections, was also given two days by the Returning Officer to give an account of his expenditure

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़: सहायक रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़, ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ में पंकज कुमार यादव प्रत्याशी है। निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियों 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है। दिनांक 13 मई 2024 को मा० व्यय प्रेक्षक के दिशा

 

 

 

निर्देश में सर्किट हाउस कोटवा आजमगढ़ लेखा टीम के समक्ष पंकज कुमार यादव द्वारा लेखा जाँच हेतु प्रस्तुत व्यय विवरण में निर्वाचन व्यय हेतु अलग से खोले गये खाते का विवरण एवं नामांकन चालान की प्रति लेखा टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।

 

 

उपरोक्त के सम्बन्ध में सहायक रिटर्निंग आफिसर ने पंकज कुमार यादव को सूचित किया है कि अपने निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच नामित लेखा टीम से कराते हुये पत्र प्राप्ति के 02 दिनों के अन्दर निर्वाचन व्यय हेतु अलग से खोले गये खाते का विवरण एवं नामांकन चालान की प्रति प्रस्तुत करे, अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

Related Articles

Back to top button