kushinagar padrauna news:जंगल चौरिया में झोपड़ी में लगी भीषण आग जानकारी मिलते ही पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल
कुशीनगर जनपद के विकासखण्ड पडरौना के जंगल चौरिया में लगी भीषण आग की जानकारी मिलते ही नगरपालिका अध्यक्ष पड़रौना विनय जायसवाल जी के निर्देश पर आज उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने मौके पर जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें ढाँढस बंधाया। सूचना के अनुसार गांव में तेज हवाओं के बीच चूल्हे से लगी आग के कारण लल्लन पटेल, लल्लन गिरी, बहुत पटेल, रामचंद्र गिरी, मदन चौधरी और मुकेश पटेल की झोपड़ियों में भीषण आग लग गयी। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को प्रारंभिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है साथ ही गांव के लेखपाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके तत्काल मदद पहुंचाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर उनके साथ रामपति प्रसाद ब्रम्हा गिरी बिग्गू, मनमोहन कुशवाहा, हरिनारायण, हरिहर गिरी, सुभावती देवी कलावती देवी सुषमा देवी कौशल्या देवी फूलमती देवी योगेश गिरी सहित दीनदयाल मद्धेशिया, सुनील चौहान, मंथन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।