आजमगढ़:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने शहनाई मैरिज लॉन में की बैठक
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
जमगढ़ लालगंज। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत देवगांव के शहनाई मैरिज लॉन में शनिवार को कांग्रेस की आवश्यक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईसीसी कोआर्डिनेटर, यूपी प्रदेश सचिव व लालगंज लोकसभा प्रभारी घनश्याम सहाय ने कहा इंडिया गठबंधन बूथ स्तर के मजबूत संगठन व जनता के सहयोग के बल पर भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगा। उन्होंने कहा सीटों का बंटवारा किया जा चुका है,कांग्रेस जिला महासचिव मुन्नू मौर्य ने कहा कि कॉर्पोरेट घरानों के लिए योजनाएं बन रही है आम जनता के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालगंज और आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। उन्होंने कहा एक ओर गरीबों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर गैस सिलेंडर, पेट्रोल, बिजली के बिल, कपड़े की कीमत बढ़ाकर उससे ज्यादा जनता से वसूल कर लिया जा रहा है।इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता, प्रीतम सिंह, अवधेश सेठ, उमेश सरोज, प्रवीण गिरि, विराट पांडेय, परवेज अहमद, रिपुदमन, राजरूप सरोज, मुहम्मद राहिल, बिंदू राम, मुरारी राय आदि उपस्थित रहे।