उन्नत राष्ट्र का निर्माण सबको शिक्षा से ही संभव

रिपोर्ट संजय सिंह

नगरा (बलिया) शिक्षा क्षेत्र नगरा मे स्कूल चलो समग्र शिक्षा अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गयी। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है आदि नारों के साथ हजारों बच्चों के साथ शिक्षक, अभिभावक, बच्चों की भारी भींड ने प्रतिभाग किया।बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु उप जिला अधिकारी रसड़ा आलोक प्रताप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा परिसर में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर रैली का आरंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षकों ने मुख्य अतिथि आलोक प्रताप सिंह को माल्यार्पण, बैज अलंकरण, तिलक,कैप अलंकरण एवं शाल्यार्पण किया। रैली में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा,चचयां, प्राथमिक विद्यालय नगरा नं 1,कम्पोजिट नगरा,तिलकारी, भंडारी,सरायचावट,आर एन इंटरनेशनल स्कूल, नेशनल कॉन्वेंट स्कूल सहित कई विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी रसड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक सभी बच्चों का प्रवेश एवं शिक्षण सुनिश्चित करें ताकि विकसित व उन्नति राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। रैली नगरा बाजार से होते हुए प्राथमिक विद्यालय चचयां पर, मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में सम्मिलित हुई जहां समस्त शिक्षक , अभिभावक, गणमान्य नागरिक एवं बच्चों ने शत् प्रतिशत एवं शुचिता पूर्ण मतदान हेतु शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने मतदान की लोकतंत्र में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज़ के बच्चे कल के नागरिक हैं जिन्हें सशक्त भारत का निर्माण का निर्माण करना है। शिक्षक एवं समाजसेवी राजबहादुर सिंह अंशु ने समस्त प्रतिभागी बच्चों को अल्पाहार, बिस्कुट एवं पानी प्रदान किया जिसकी सभी ने सराहना किया।प्राथमिक विद्यालय चचयां के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिंह एवं उमेश कुमार सिंह ने सभी अतिथि,प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बीरेंद्र प्रताप यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा, ए आर पी दयाशंकर, अजीत यादव,दयाशंकर राम, मीना सिंह, अशोक शर्मा, बालचंद प्रसाद, प्रेमचंद यादव,अजय यादव,सुदीप तिवारी,बच्चा लाल, जितेंद्र सिंह एवं दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं ,अनुदेशक,शिक्षा मित्र तथा कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह ने सभी अतिथि एवं प्रतिभागीजन का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्र गान,बंदे मातरम – भारत माता की जय उद्घोष के साथ समापन की घोषणा हुई।
कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button