आजमगढ़:फोटो पर अभद्र टिप्पणी कर फोटो प्रसारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट अशहद शेख
आजमगढ़: रौनापार थाने की पुलिस ने फोटो पर अभद्र टिप्पणी कर फोटो प्रसारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्तों ने वादिनी के नाम की फर्जी आई0डी0 बनाकर इंस्टाग्राम पर वादिनी के पूरे परिवार का फोटो लगाकर फोटो पर अपशब्द लिखकर वायरल कर दिया तथा पूछने पर जान से मारने की धमकी देने लगे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 71/2024 धारा 506 भदावि व 67 आईटी एक्ट बनाम 1.अंकुर गुप्ता पुत्र रामउजागिर गुप्ता 2.आकाश गुप्ता पुत्र रामउजागिर गुप्ता 3.सर्वेश गुप्ता पुत्र रामउजागिर गुप्ता साकिनान रामपुर पहिजन थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 354 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
शुक्रवार को निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अंकुर गुप्ता पुत्र रामउजागिर गुप्ता सा0 रामपुर पहिजन थाना अहरौला जनद आजमगढ़ को उसके घर से समय करीब 05:55 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालाय किया गया।