पुलिस ने रजमलपुर रेलवे स्टेशन के पास से बदमाश को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को रजमलपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक वंश बहादुर को मुखवीर द्वारा सूचना मिलने पर उन्होंने रजमलपुर रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर सोनू डोम उर्फ बंशी डोम पुत्र स्व. मोहन डोम निवासी सहादतपुरा हिन्दी भवन सोनीथापा थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के बाद उसके पास से अवैध तमंचा व एक अदद कारतूस बरामद होने पर उसके विरूद्ध विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप यादव सहित कांस्टेबल तरूण वर्मा, त्रिवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, नागेंद्र कुमार शामिल रहे।