सभी के अमन चैन के दुआआें के साथ रोजेदारों ने किया इफ्तार
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के जाम गांव में रमजान उल मुबाकर के 24 तारीख पर गुरूवार को प्रमुख समाज सेवी जावेद अंसारी द्वारा रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोजेदारों ने एक साथ मिलकर रोजा खोला और एक साथ ही नमाज अदा किए। रोजा इफ्तार में लोगों ने फल, मिठाईयां, सूखे मेवे, शरबत के साथ-साथ अन्य व्यंजनों को चखा। इस मौके पर लोगों ने अपने दुआआें मे पूरे मूल्क में अमन चैन व शांति के लिए दुआएं मांगी। जावेद अंसारी ने कहा कि रमजान में पूरे एक माह रोजा रखने से अल्लाह उनके दुआआें को कबूल करता है। जाहिद अंसारी, अशरफ अंसारी, आबिद अंसारी, साबिर अंसारी, प्रवीण सिंह, पतिराम राजभर, सुग्रीव राजभर, बदरुददूजा उर्फ बबलू, पिंटू अंसारी, अविनाश सोनी, गुड्डू मलिक, बब्लू सिंह, आदित्य गुप्ता, मुस्ताक सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मगरिब की नमाज हाफिज आफताब ने अदा कराया।रसड़ा के जाम में आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल रोजेदार।