देवरिया:उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरा भार्गव में नामांकन उत्सव तथा परीक्षा फल वितरण का आयोजन। जिला संवाददाता विनय मिश्र
जिला संवाददाता विनय मिश्र
देवरिया:भलुअनी 5 अप्रैल आज उच्च प्राथमिक विद्यालय चकरा भार्गव में नामांकन उत्सव तथा परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष भलुअनी श्री देवेश कुमार,गोविन्द बल्लभ पन्तनगर(चकरा भार्गव) के सभासद प्रतिनिधि श्री मनोज तिवारी,भाजपा भलुअनी मंडल अध्यक्ष श्री प्रणव दूबे ने बच्चों को अंकपत्र तथा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया तथा भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर एआरपी श्री दिनेश सिंह,शिवधरिया के सभासद श्री संदेश कुशवाहा,विद्यालय की स०अ०श्रीमती कौशिल्या देवी,श्री संजीव कुमार गौतम व श्री श्यामसुन्दर सहित अधिकांश अभिभावक उपस्थित रहे।सम्मानित होने वाले बच्चों में कक्षा 8 से आंचल,विनीत गुप्ता, कुमकुम, चांदनी, तान्या मौर्या कक्षा 7 से आंचल शर्मा,श्रीती सिंह,जान्हवी तिवारी,अंकिता शर्मा, राखी तिवारी, गीता कक्षा 6 से रंजना यादव,करन मौर्या, उजाला, शिवानी प्रजापति, अनुज यादव, अंजली आदि सम्मिलित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्र० अ०ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया।