रोजा इफ्तार में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
भदोही। बुधवार की शाम नगर के मर्यादपट्टी गाजीमियां के रौजे पर शिवम डेवलपमेंट की तरफ से दावत-ए-रोजा इफ्तार में सभी धर्म व संप्रदाय के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक साफ दिखाई दे रही थी।
शिवम डेवलपमेंट के शिवम और राजकुमार कश्यप ने कहा इस तरह के आयोजन होना चाहिए ताकि लोग एक जगह में जमा होकर इफ्तार कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुण्य मिलता है। इफ्तार के बाद हाफिज तालिब खां ने मगरिब की नमाज पढ़ाई। हाफिज तालिब खां ने देश में अमन चैन, आपसी सौहार्द, खुशहाली व भाई चारे के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भूषण त्रिपाठी उर्फ पप्पू, हाजी अब्दुल रशीद, भानु प्रताप सिंह, रमेश यादव, नुरैंन खान, अमन कश्यप, शेरू खान, किशन यादव, रफीक खान, रज्जाक, रहीम, फहीम सिद्दीकी मुन्ना, पिंटू सिद्दीकी, अज़ीम खां, नफीस खां, सैफ सिद्दीकी, हैदर संजरी, रिज़वान सिद्दीकी, फरहान खान, वकील खान, कामरान खान, अयान खान, अमन खान, शकील खान, वसीम खान, बाबा खान, आरिफ खान आदि लोग उपस्थित रहे।