Azamgarh news:रास्ते के विवाद को लेकर युवक को तालाब में दिया धक्का, हुई मौत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़ जिले के फूलपुर पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गांव में देर रात नाली और रास्ते के विवाद को लेकर दो युवकों ने एक युवक को तालाब में धक्का दे दिया। युवक के धक्का देने पर दूसरा युवक तालाब में गिर गया और तालाब में डूब कर युवक की मौत भी हो गई।युवक की पहचान पवई थाना क्षेत्र के फत्तनपुर निवासी विजय यादव (30) के रूप में हुई है। मृतक गाड़ी चलाकर अपनी आजीविका चलता था। इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध पवई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुड़ गई है वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।मृतक के भाई राजकुमार ने विजय यादव को सब्जी लाने के लिए भेजा था और विजय पैदल ही जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर तालाब के पास गांव के कुछ लोग विजय को मिले और विजय उन लोगों के साथ रामपुर बाजार वापस आ गया। बाजार में साथ में बैठकर सभी लोगों ने एक साथ शराब पी और घर के लिए निकले रास्ते में आपस में कहां सुनी हुई और इसी दौरान विजय को तालाब में धक्का दे दिया गया तालाब में डूबने से विजय की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही भजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।