आजमगढ़:तालाब में डूबने से एक ही परिवार की दो बच्चों की मौत

Azamgarh: One family and two children died by drowning in the pond

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह मासूम भाई-बहन का शव तालाब में तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार सुबह दोनों मासूम बच्चे रहस्यमय हालात में लापता हो गए। जानकारी के मुताबिक, रौनापार थाना क्षेत्र के सोन बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद तालिब के पुत्र अरहामा उम्र लगभग 6 वर्ष और अब्दुल वदूद उम्र लगभग 3 वर्ष अपने घर से सुबह करीब 9 बजे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए।

गुरुवार सुबह। गुरुवार को बच्चों के परिजनों ने रौनापार थाने में लिखित सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सोन बुजुर्ग गांव से करीब 150 मीटर दूर स्थित लाल पानी में भाई-बहन का शव तैरता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में इस तरह की घटना से लोगों का दिल दहल गया है.

Related Articles

Back to top button