बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बरहज में बुथो का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:विनय मिश्र
देवरिया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने विकास खण्ड बरहज के मतदेय बूथों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रा० वि० महुई कुँवर में बनाए गए बूथ पर समस्त सुविधाएं पाई गई, परंतु शौचालय की स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक को शौचालय की व्यवस्था सही करने के लिए बीएसए ने निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनौठा में बनाए गए बूथ संख्या 234 का निरीक्षण के दौरान वहां पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा पाई गई। बूथ पर साफ सफाई हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया।नगर क्षेत्र बरहज स्थित संविलन विद्यालय बरहज 01 में बूथ सं0 243 से 255 का निरीक्षण में पाया गया कि कुल 09 बूथ बनाए गए हैं तथा सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा ठीक है। किसान इण्टर कालेज करजहा में बनाये गये बूथ सं० 143 पर आवश्यक मूलभूत सुविधा ठीक पाई गई।