तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया रूमान शेख
आजमगढ़: गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस व मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा ग्राम चिउटहीं से अभियुक्त रुमान शेख पुत्र स्व0 शाह आलम निवासी ग्राम नन्दाव थाना सरायमीर आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल (स्पेन्डर UP 50 CQ 8565) के साथ समय करीब 07.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-102/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।