Azamgarh news:ए आर टी ओ अतुल कुमार यादव ने ओवर लोड ट्रक का किया चालान
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सियरहाँ बाजार के पास शनिवार को उप चुनाव चेकिंग के दौरान आजमगढ़ ए आर टी ओ प्रवर्तन दल अतुल कुमार यदाव ने गिट्टी से लदी ओवर लोड ट्रक की चालान करदिया।जानकारी के अनुसार मिर्जापुर से 12 टायरा ट्रक ओवरलोड गिट्टी लाद कर बिलरियागंज की तरफ आ रहा था।इसी बीच बिलरियागंज में 6 सितंबर को होने वाले महा प्रधानी के उस चुनाव से संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन दल आजमगढ़ अतुल कुमार यादव वाहनों की चेकिंग कर रहे थे ।तबतक एक ट्रक उनके सामने से आता दिखाई दिया। प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने उस ट्रक को हाथ देखकर रोका ट्रक रुकते ही चालक और खलासी ने ट्रक के सिस्टम में कुछ ऐसी डिस्टर्बिग कर दिया कि ट्रक दोबारा चालू नहीं हो रहा था । इसके बाद जब परिवर्तन दल ने चेक किया तो पता चला कि उसमे गिट्टी लदी है जो ओवरलोड है यह गिट्टी रौनापार बिलरियागंज मार्ग के निर्माण के लिए जा रही थी किंतु ओवरलोड होने के कारण ए आरटीओ ने उसकी चालान काट कर ड्राइवर से कहा कि गाड़ी को थाने ले चलो तो चालक बोला कि सर गाड़ी चालू नहीं हो रही है। क्योंकि ड्राइवर अपना काम कर चुका था इसी बीच अन्य गाड़ियों के चालक भी कहीं से मौके पर आगए। जो मौके पर मौजूद पत्रकारों और एआरटीओ को बताएं कि अब सिस्टम ऐसा आ गया है कि जैसे ही गाड़ी पकड़ी जाती है चालक अपने मालिक को फोन करता है मालिक वहीं से मोबाइल द्वारा गाड़ी को बंद कर देता है क्योंकि गाड़ी का कनेक्शन मोबाइल से अटैच होता है । इसके बाद एआरटीओ ने गाड़ी को थाना ले जाने के लिए अपने चालक को फोन किया और फोन करने के बाद वह 6 सितंबर को होने वाले बिलरियागंज ब्लॉक में महा प्रधानी के उपचुनाव स्थल की इंक्वारी के लिए भगतपुर निकल पड़े समाचार लिखे जाने तक चालक और आरटीओ विभाग की दीवान तथा गाड़ी सियरहा रोड पर मौजूद थी क्योंकि संभवत अभी तक आरटीओ साहब द्वारा बुलाया गया चालक नहीं आया था।