मऊ:अभाव में भी प्रभाव छोड़ेंगे, सरकारी स्कूल के बच्चे — जावेद आलम
घोसी क्षेत्र के धरौली स्थित जूनियर हाईस्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा फल वितरण एवं प्रतिभासम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थी एवं संबंधित करते मुख्य अतिथि वरिष्ठ डायट प्रवक्ता जावेद आलम एवं डॉ रामबिलास भारती
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ/घोसी ।जूनियर हाईस्कूल धरौली के प्रांगण में शनिवार को देर तक चले वार्षिक परीक्षा वितरण एवं वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों को परीक्षाफल देने के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रधानाध्ययपक एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त डा रामबिलास भारती की उपस्थिति में मुख्य अतिथि वरिष्ठ डायट प्रवक्ता जावेद आलम के द्वारा प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट मऊ जावेद आलम एवं अन्य अतिथियों द्वारा कक्षा 6, 7, 8 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों सहित अन्य बच्चों को अंक पत्र, पाठ्य सामग्री व भारत के संविधान की प्रति तथा उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 8 में सबा परवीन प्रथम, अमृता द्वितीय तो अंकिता, अनुष्का, गायत्री, पवन कुमार, पवन राजभर, अर्चना, प्रिंस तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 7 से प्रथम अंकिता, द्वितीय आकांक्षा, तृतीय विक्की और श्वेता रही। कक्षा 6 में प्रथम सत्यम, द्वितीय ऋतिक और तृतीय स्थान शशांक का रहा। प्रधानाध्यापक डॉ.रामविलास भारती द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और भारत का संविधान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता, डायट, मऊ जावेद आलम ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि में ही हमारा सम्मान है। बच्चों को पढ़ाने के लिए स्वयं बच्चा बनना पड़ता है। यही बच्चे इस देश और समाज के भविष्य हैं। अभाव में भी प्रभाव छोड़ेंगे, सरकारी स्कूल के बच्चे। शिक्षक यदि ईमानदारी से अपना दायित्व निभाएं तो जिले के हर विद्यालय को धरौली की तरह बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में डॉ. रामविलास भारती ने अपने को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया है आज सभी शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने कि जरूरत है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में शिक्षक की भूमिका सबसे अहम होती है। जो बच्चे यहां से आगे की पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं, वो निश्चित रूप से इस विद्यालय के साथ साथ इस देश का नाम भी रोशन करेंगे। एसआरजी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हमें सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाना है कि बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बारे में सोच भी न सकें। और यह कार्य डॉ.रामविलास भारती द्वारा किया जा रहा है।सत्यम कुमार ने शिक्षा को समाज से जोड़ते हुए कहा कि बेहतर समाज बनाने के लिए बेहतर शिक्षा का होना जरूरी है।उपस्थित सभी अतिथियों अभिभावकों का स्वागत एवं आभार आयोजक डॉ.रामविलास भारती तथा कार्यक्रम का संचालन बृजेश यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ.मनीष कुमार, अरविंद पाण्डेय, सत्यम कुमार, धरौली के ग्राम प्रधान बालचंद, एसएमसी अध्यक्ष बादामी देवी, डॉ.तेजभान, दीपक राय, मेंहदी रजा, बृजेश सागर, नीलम पटेल, शबाना अंजुम, सुनीता, अंजू मिश्रा,पूजा, शशिभूषण मिश्रा, कन्हैया भारती, हरिशचंद सहित अनेक अध्यापक, अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।