Azamgarh news:किसानो ने सुना प्रधानमंत्री का लाइव भाषण
रिपोर्ट:कमलाकांत शुक्ला
महराजगंज/आजमगढ़:गुरुवार को प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान में 36 करोड़ की लागत से बनी इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड यूरिया गोल्ड सल्फर का शुभारंभ किये जाने तथा एक लाख किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन करने और किसानों के खाते में सम्मान निधि की 14 वीं किस्त भेजने के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसान सेवा केंद्र महराजगंज पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुना तथा कृषि समृद्धि से जुड़ी जानकारियों से अवगत हुए ।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सत्येंद्र राय, सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि विजय कुमार श्रीवास्तव, कृषि रक्षा इकाई इंचार्ज सतीश, केंद्र संचालक इंद्रजीत मौर्य सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।