गाजीपुर:अफजाल अंसारी और डीएम में हुई जमकर बहस,वीडियो वायरल
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर। मोहम्मदाबाद में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की डीएम गाजीपुर के बिच हुई तीखी बहस। डीएम आर्यका अखौरी गाजीपुर ने धारा 144 का हवाला देते हुए कहा की मिट्टी देने केवल परिवार के लोग जाएं, पूरा कस्बा नहीं जायेगा। अगर धारा 144 का उल्लंघन हुआ तो सबके खिलाफ एफआईआर करेंगे। अफजाल अंसारी वीडियो में बोलते हुए दिख रहे हैं की किसी के जनाजे में जाने और मिट्टी देने के लिए किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जितने लोग चाहे मिट्टी दे सकते हैं। डीएम ने कहा वो जिला निर्वाचन अधिकारी हैं और नियम तोड़ने वालों पर एफआईआर कराएंगी। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। वहींं मिडिया से बात करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि कोइ अपने धार्मिक कार्यों के लिए परमिशन लेंगे उनके चाहने वाले सभी अपने आए हैं दूर दराज से आए हैं जो अब मुर्दा दफन करने के लिए क्या परमिशन लेंगे।