आजमगढ़ में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश,06 युवक व 05 युवतियां गिरफ्तार

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट

आजमगढ़-कन्धरापुर थाने की पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के अपराध में 06 युवक व 05 युवतियां गिरफ्तार , गुरुवार को प्र0नि0 सुदेश कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि दरौरा कालोनी रास्ते पर स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट में कुछ दिनों से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है । इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा नगर उपस्थित आये । पुलिस टीम के साथ युक्ति युक्त ढंग से दरौरा कालोनी भवरनाथ जाने वाले रास्ते मे स्थित ग्रैन्ड आर.बी. रेस्टोरेन्ट पर पहुँच कर दबिश दिये । पुलिस टीम को अन्दर घूसते ही मौका पाकर रेस्टोरेन्ट से एक युवक मौके से फरार हो गया । रेस्टोरेन्ट के केबिन की तलाशी से पांच केबिन के अन्दर से बन्द पाये गये जिनकी तलाशी से कुल 04 युवक व 05 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिनके नाम क्रमशः 1.बृजेश चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी चिवटही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 2. विकास कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी हरवंशपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ 3. अमित सिंह उर्फ गुलशन सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ 4. रोहित कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी तहर किशुनदेवपुर थाना थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ व 05 युवतियां 1.पहली युवती थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ 2. दुसरी युवती थाना सिधारी जनपद जौनपुर 3. तीसरी युवती थाना जीयनपुर आजमगढ़ 4. चौथी युवती अहरौला आजमगढ़ 5. पांचवी युवती थाना जीयनपुर आजमगढ़ तथा रेस्टोरेन्ट के होटल मैनेजर 1. सर्वेश यादव पुत्र वंशराज निवासी दुल्लहपार थाना कन्धरापुर जनपद व 2. होटल मालिक विशाल सिंह पुत्र स्व0 शमशेर सिंह निवासी देवखरी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को समय 14.55 बजे पुलिस हिरासत लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button