आश्रम पद्धति विद्यालय वस्तौरा रसड़ा के कक्षा 6,7,8,9 का प्रवेश परीक्षा सम्पन्न
रिपोर्ट:संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के आश्रम पद्ध्ति विद्यालय (जय प्रकाश नारायन सर्वोदय) विद्यालय वस्तौरा रसड़ा बलिया मे कक्षा 6-7-8 व 9 के छात्र का प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-25 का गुरूवार को सम्पन्न हो गया। जिसे कक्षा 6 के 336 कक्षा 7 के 88 एवं कक्षा 8 के 75 तथा 9 के छात्र 99 छात्र प्रवेश परीक्षा मे भाग लिये। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदित कुल 692 छात्र मे 590 छात्रो ने परीक्षा दी, जो इस प्रकार कक्षा 6 के प्रवेश के लिए 388 मे 336 कक्षा 7 के 95 मे 80 कक्षा 8 के प्रवेश के लिए आवेदित 86 छात्र मे 75 छात्र व कक्षा 9 के लिए आवेदित 123 आवेदित छात्र मे 99 छात्र ने प्रवेश परीक्षा दिये। कक्षा 6-7-8-9 के 114 रिक्तियो के सापेक्ष आवेदित परीक्षार्थियो की कुल संख्या 692 मे 590 छात्र उपस्थित तथा 102 छात्र अनुपस्थित रहे। जिसे 28 मार्च 2024 का आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हो गया। इस सबंध मे प्रचार्य कालिका मौर्या ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए आये छात्र शांति व सालिन्ता पूर्वक परीक्षा दिये है। प्रवेश परीक्षा मे सफल छात्रो का नामांकन कर, सरकार के मंशा के अनुरूप उन्हे शिक्षित कर योग्य बनाना ही हमारा मूल उद्देश्य है ।जिससे सब पढ़े सब बढ़े सबका विकाश हो सब आत्म निर्भर बने और समाज की योग्य बन सेवा करे।