एग्जिट पोल से समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हताश और निराश नहीं-आदिल शेख

Samajwadi Party worker not desperate and disappointed with exit poll: Adil Sheikh

आजमगढ़, 4 जून : लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार चार जून को होने वाली हैं। लेकिन, इससे पहले तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा और एनडीए को भारी बहुमत बताय गया है। एग्जिट पोल पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज विधानसभा के पूर्व विधायक आदिल शेख का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से सपा का कोई भी कार्यकर्ता निराश नहीं है।

 

आदिल शेख ने कहा कि इस एग्जिट पोल से समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता न तो हताश है और न हीं निराश, क्योंकि इस एग्जिट पोल की पोल 13 घंटे बाद खुल जाएगी। 2019 का लोकसभा चुनाव बड़ा ही रोचक रहा, लेकिन उसके बाद देश की जनता ने बेरोजगारी, महंगाई समेत कई परेशानियों का सामना किया। देश का कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है, जो इस सरकार से पीड़ित नहीं रहा है।

 

 

दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री ने अपमानजनक एवं धमकाने वाली भाषा बोली। पीएम मोदी इस चुनाव में मांस, मछली, मंगलसूत्र से लेकर मुजरे तक पहुंच गए, इन शब्दों से प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम हुई है।

 

 

एग्जिट पोल पर तंज कसते हुए आदिल शेख ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ कथित एग्जिट पोल भी सामने आये हैं, जिसमें कई सारी गफलतें हैं। हमने कई सीटों पर अच्छा चुनाव लड़ा, लेकिन कथित एग्जिट पोल में यह नहीं दिखता है। हमें जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button