जबलपुर हिट एंड रन मामला,रईस जादे की स्कार्पियो ने एक्टिवा सवार दंपती को कुचला,घटना के दौरान 3 वर्षीय बालक की मौत,रसूखदार परिवार से है वाहन चालक
Jabalpur hit and run case, Rais Zade's Scorpio runs over couple riding Activa, 3-year-old boy dies during incident, driver hails from Rasukhdar family
जबलपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी तिराहे पर बीती रात एक बेहद दर्दनाक मंजर घटीत हुआ। जहां एक बिगड़े हुए रहीस जादे ने अपनी बेलगाम स्कॉर्पियो गाड़ी से एक्टिवा सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी इस दुर्घटना में उनके साथ बैठा तीन वर्षीय बालक कार की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही इस दुर्घटना में पति-पत्नी को भी गंभीर चोटें आई हैं।इस हिट एंड रन मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ रूप से देखा जा सकता है कि स्कार्पियो सवार ने पहले एक्टिवा को टक्कर मारी उसके बाद गाड़ी रिवर्स करी और फिर एक्टिवा के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला।सीएसपी रितेश कुमार शिव की जानकारी के अनुसार सौरभ अग्रवाल व उनकी पत्नी सुरभि अग्रवाल अपने तीन साल के मासूम बच्चे के साथ अहिंसा चौक से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे तभी पीछे अनियंत्रित होकर आ रही एक एमपी20सीए4438 स्कार्पियो ने उन्हें जोर से टक्कर मार दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमे स्पष्ट दिख रहा है कि गाड़ी कैसे चढ़ा दी गयी तथा चालक उसे आगे तक घसीटता ले गया। इस घटना में बच्चा कुचलने के बाद पास के ही निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई है।घटना को लेकर नागरिकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीएसपी रितेश शिव एवं थाना प्रभारी देशमुख ने शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे प्रदर्शन रोका जा सके। घटना का पता चलते ही विधायक लखन घनघोरिया पूर्व विधायक विनय सक्सेना, कुंजी जोहरी,राकेश अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने घटना करने वाले आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय जनों के अनुसार आरोपी रसूखदार परिवार से है। बताया जा रहा है की शादी के 11 साल बाद बच्चा हुआ था जो कि इस हादसे में अब नहीं रहा परिवार बहुत आहत है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट