मऊ:घोसी की फूलों की होली घोसी के सौहार्द की पहचान -डा संजय वर्मा

घोसी नगर की सौहार्द की प्रतीक फूलों की होली में फूलों से होली खेलते लोग।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

मऊ/घोसी।स्थानीय नगर में सोमवार की अपराह्न को पकडीमोड स्थित समाजसेवी राजेशजायसवाल के आवास के सामने से घोसीनगर की सौहार्द की प्रतीक फूलों की होली अरविन्द पाण्डेय के नेतृत्व में प्रारम्भ होकर नगर के मझवारा मोड़ से वापस हुई।रास्ते भर लोगो के ऊपर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर होली की बधाई दी गई।इस अवसर पर साथ चल रहे शायरों ने अपने गीतों से सौहार्द का संदेश दिया।कोतवाली पहुचने पर कोतवाल की उपस्थिति में पुलिस ने भी फूलों की होली खेली।
घोसी संघर्ष समिति के तत्वाधान इस वर्ष भी में घोसी नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में सौहार्द की प्रतीक फूलों की होली को लेकर नगर के हिन्दू, मुसलमान पकड़ी मोड़ स्थित समाजसेवी स्व पन्नालाल जायसवाल के आवास के पास इकठ्ठा हो कर एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी।इसके बाद ठेले पर फूलों को लेकर नगर में सौहार्द कायम रखने के लिए रास्ते मे गुजरने वाले सभी के ऊपर फूलों की वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी।फूलों की होली जुलूस बसस्टेशन, हनुमानजी मंदिर, होते कोतवाली पहुचा जहा सीओ दिनेशदत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह ने सभी का स्वागत करने के साथ इसको सौहार्दपूर्ण कदम बताया साथ ही सभी ने फूलों की होली खेली।इसके बाद फूलों की होली जुलूस तहसील पहुचा जहां तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय आदि ने फूलों की होली खेली।जुलूस डाकबंगला मोड़ होते मझवारामोड पहुंच कर महात्मा गांधी की प्रतिमा को सम्मान देने के बाद वापस हुआ।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध डा संजय वर्मा, अरविंद पाण्डेय, अब्दुल मन्नान खान, समाजसेवी राजेश जायसवाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम ,सुदर्शन कुमार आदि ने लोगो को होली की बधाई देते हुए घोसी की फूलों की होली को सौहार्द की मिसाल कायम करने वाला कार्यक्रम बताया।कहा कि घोसी में हर परिस्थितियों में सौहार्द कायम रहा।साथ ही एकदूसरे को होली , की बधाई देने के साथ देश मे खुशहाली की बात कही।शायर सलमान घोसवी, शायर अबरार आदि ने अपने गीतों से लोगो को एकता, सौहार्द का संदेश दिया।कार्यक्रम में प्रमुखरूप से अरविंदपाण्डेय, डा संजय वर्मा,राजेशजायसवाल,शेख़ हिसामुद्दीन,जियाउद्दीन,सुदर्शन कुमार, खुर्शीद खान,नेहाल अख्तर,चन्द्रशेखर,अरविंद मौर्य, रणधीर सिंह,राजेशनिषाद,सैयदअजहान,आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button