जौनपुर:नगर में होलिका पर्व पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पैदल गस्त किया गया
रिपोर्ट-शमीम
मड़ियाहूं, जौनपुर।स्थानीय नगर में रविवार की शाम होलिका पर्व पर क्षेत्राधिकारी मडियाहू के नेतृत्व में पैदल ग्रस्त किया गया।
बताया जाता है कि होलिका पर्व की शाम रविवार को क्षेत्राधिकारी मडियाहू उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में मडियाहू नगर में दर्जनों पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था के मद्देनजर वाराणसी रोड, सदरगंज, मछली शहर रोड, मेंन रोड पर पैदल ग्रस्त किया गया।उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह, एस . आई. मनजीत कुमार, हेड कांस्टेबल राममिलन सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता, सहित तमाम पुलिस बल के जवान मौजूद रहेl