आजमगढ़ में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर मां की मौत,बेटा गंभीर, घायल
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गोहाना मार्ग पर चुनुगपार मोड़ के पास बीती रात हुई सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया,, महिला अपने बेटे हलीम के साथ दवा लेने आई थी और वापसी में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार मोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे मोहम्मद निशा की मौके पर ही मौत हो गई, मृतका की पहचान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चगई पर गांव निवासी मैमून निशा के रूप में हुई है, मैमून अपने बेटे हलीम के साथ दवा लेने जीवनपुर गई थी जहां से देर रात वापस लौटते समय चुन्नू पर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, इस टक्कर से मैमून निशा सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर ट्राली का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। मैमून की मौके पर मौत हो गई बेटा हलीम गंभीर रूप से घायल हो गया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल बेटे का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजमतगढ़ में भर्ती कराया गया। स्थानी पुलिस ने ट्रैक्टर और बाइक को थाने ले आई, वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया, मृतका के भाई वसीम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई,