बाइक की चपेट में आने से दो सगी बहनें जख्मी
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
रसड़ा। क्षेत्र के टिकादेवरी नवपुरा में बाइक की चपेट में आकर सगी दो बहनें सलमा खातून (17) व रूकसार खातून (10) पुत्री महफूज आलम निवासी टिकादेवरी नवपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें अपने घर से सुबह पढ़ने के लिए गांव के स्कूल जा रही थी कि पीछे से तेज रफ्तार बाइक के धक्का मार दिया। घायलों को रसड़ा अस्पताल लाया गया। जहां से एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।