आजमगढ़:श्रृद्धालुओं से भरी पिकअप टायर फटने से पलटी, एक की मौत, दर्जन घायल

Azamgarh: Pickup full of devotees overturned after tyre burst, one dead, dozen injured

रिपोर्ट:रोशाब लाल

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया खान चौक के पास रविवार की सुबह महाकुंभसे लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का टायर फट गया। इसके कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। वहीं दो श्रद्धालुओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, बाकी के 11 श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं जिन्हें उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बिहार प्रांत के सिवान के ककरहट्टी, सोनवरषा और मैरवा गांव के 13 श्रद्धालु शुक्रवार को पिकअप से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय रविवार की सुबह छह बजे के करीब फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया खान चौक के पास लखनऊ-बलिया रोड पर पिकअप का अगला टायर फट गया। टायर के फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस सहित पुलिस को सूचना दी। घटना में बिहार प्रांत के सिवान जिले के जीरादेई थाना के ककरहट्टी गांव की किस्मती (48) पत्नी सुभाष चंद्र, सुभाष प्रसाद (50), प्रमिला देवी (42) पत्नी सुरेश कुमार, रामजी चौरसिया (70), सुनीता देवी (32) पत्नी अरविंद चौरसिया, गुलाबचंद (50), सुरेंद्र प्रसाद (55), हीरालाल चौरसिया (45), कमला देवी (50) पत्नी सुरेंद्र चौरसिया सहित सोनबरसा गांव की ललिता देवी (45) पत्नी रामलाल भगत, गोलू कुमार (25), रामलाल भगत पुत्र स्व. अंबिका भगत, अधिकारी देवी (60) पत्नी मुन्नीलाल भगत, मुन्नीलाल भगत (65) घायल हो गए। सभी को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया गया है।घायल ललिता व मुन्नीलाल की हालत गंभीर देखते ही चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान रविवार को दिन में लगभग 11 बजे मुन्नीलाल की मौत हो गई। वहीं, ललिता का इलाज चल रहा है। मृतक तीन पुत्र व दो पुत्री का पिता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button