मऊ:खाद्यसुरक्षा अधिकारियों ने घोसी नगर के विभिन्न स्थानों से मिठाइयों के नमूनों को लेकर भेजा जांच हेतु
घोसी।मऊ।घोसी नगर स्थित मिठाई की दुकान से नमूना लेकर सील पैक करते खाद्यसुरक्षा अधिकारी दिनेश राय।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ।घोसी।घोसी नगर के विभिन्नस्थानों पर स्थित मिठाई की दुकानों पर वृहस्पतिवार को नायाब तहसीलदार निशांत मिश्रा तथा जिला खाद्यसुरक्षा अधिकारी दिनेश राय के साध खाद्यसुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर 8 दुकानों से मिठाईयों के 9 नमूनों को सील पैक किया।
होली त्योहार में मिलावट की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के निर्देश पर गठित खाद्यसुरक्षा टीम ने नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा के साथ खाद्यसुरक्षा अधिकारी बिंदु पांडेय, दिनेश राय,सत्यराम यादव, विजय प्रकाश खाद्यसुरक्षा अधिकारियों की टीम ने घोसी नगर के मझावारमोड स्थित 3 मिठाई की दुकानों से छेना, खोया, बर्फी,चिप्स के नमूने लेने साथ नगर के बस्टेशन स्थित 5 मिठाई दुकानों से मिल्क केक,बर्फी,बूंदी लड्डू,आदि के नमूना लेकर सील पैक कर जांच हेतु भेज दिया। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा के साथ खाद्यसुरक्षा अधिकारी ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर खाद्यसुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ नगर के आठ मिठाईदुकानों पर छापेमारी कर 9नमूनों को दुकानदारों के सामने टीम ने मिठाइयों को सील पैक कर जाँच हेतु भेज दिया गया।एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि होली आदि त्योहारों पर Greetings खाद्यपदार्थों की बिक्री न हो उसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान है।