Mumbai news:स्थानांतरण के बाद भी अपनी कुर्सी छोडने को तैयार नही अधिकारियो का तत्काल तबादले की मांग
अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के के नेतृत्व मे किया जायेगा आंदोलन
रिपोर्ट- अजय उपाध्याय
मुंबई: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। आई. ए.एस., आई.पी एस अधिकारियों का ट्रांसफर युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। उसके बावजूद मुंबई महानगर पालिका में मलाई दार पदों पर आसीन बड़ी संख्या में अधिकारी अजगर सी कुंडली मारकर बैठे हैं उसके बाद भी मनपा प्रशासन कुंभकर्णी निद्रा धारण किए हुए हैं। ताजा मामला कुर्ला एल विभाग का है। जहां पर कुर्ला एल विभाग मनपा सह आयुक्त धनाजी हेर्लेकर का कुर्सी का मोह कम नहीं हो रहा है।. हालत यह है कि तबादलों के बावजूद यह अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है. आलम यह है कि इनमें से कई अभियंताओ के तबादले इससे पहले भी किए जा चुके हैं मगर सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर जुगाड़ के दम पर अभी भी सह आयुक्त के कुर्सी पर काबिज है। विभागीय सूत्रों की मानें तो बीएमसी के मुख्यालय से लेकर हर वार्ड के कुछ अहम पद है, जिनको लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रहती है. ऐसा ही एक मामला एल वार्ड के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर का है उक्त सहआयुक्त की बदली आदेश -15/02/2024 को उपप्रमुख अभियंता के पद पर नगर अभियंता के आदेश पर जारी हुआ था मगर एक महिना बीत जाने के बावजुद वह अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी है. कुर्ला एल विभाग में आय का सबसे बड़ा साधन ईमारत कारखाने विभाग का अवैध नवनिर्माण व मेन्टेन्स की गुलाबी फाईल है।बीते दिनों कई शिकायतकर्ताओ ने मनपा एल विभाग के अभियंताओ के काले कारनामे का भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा किया था. मात्र नोटीस देने के बाद कारवाई न होना व,स्टे दिलाने के नाम पर वसूली होती है.। जानकारों का कहना है कि ऐसे पदों पर तैनाती के लिए बहुत ज्यादा मारामारी रहती है. इनमें से कई ऐसे अधिकारी है जो कई सालों से एक ही विभाग मे एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं.
यह पहली बार नहीं है,कि मनपा के अधिकारियो के तबादले होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी. इससे पहले, कई अधिकारियो के तबादले के निर्देश शासन स्तर से सभी विभागों के लिए जारी किए गए थे. मगर नगर अभियंता के इस फैसले के बाद सभी विभागों में अपने-अपने स्तर पर ट्रांसफर किए गए। राष्ट्रीय बजरंग दल कोकण प्रांत के उपाध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के का कहना है कि नियमतः एक वार्ड में कोई भी मनपा अधिकारी तीन साल तक रह सकता है लेकिन पूर्वी उपनगर के एल वार्ड तथा चेंबूर एम ( प) विभाग में अनेक अधिकारी समय बीत जाने के बाद भी अपने पदों पर आसीन हैं ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर तत्काल किया जाना चाहिए। राजा भाऊ सोनटक्के ने महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री, मनपा आयुक्त से मांग की है कि लंबे समय से एक ही वार्ड में विराजमान अधिकारियों का ट्रांसफर तत्काल किया जाय अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से आंदोलन किया जाएगा।