मऊ:आबकारी निरीक्षक मो अदनान ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ।घोसी।आबकारी निरीक्षक मो अदनान द्वारा होली एवं लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के अमिला बाजार,बोझी बाजार के साथ घोसी नगर के उत्तर स्थित आसवानी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।कहा कि अपमिश्रित शराब नही बिकनी चाहिए।
उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी मो असलम के निर्देश के तहत आबकारी निरीक्षक मो अदनान ने अमिला बाजार स्थित सरकारी देशी,अंग्रेजी एवं बियर की दुकानों का निरिक्षण करने के साथ स्टाक रजिस्टर, रेट बोर्ड आदि का निरीक्षण किया।साथ ही मौजूद खरीदारों से रेट आदि की भी जानकारी प्राप्त किया।निर्देश दिया किया कि अधिक मूल्य पर तथा गलत शराब न बेची जाय।बोझी बाजार स्थित बियर, अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकानों का भी स्टाक, दुकान में मौजूद स्टाक की मिलान के साथ रेटबोर्ड आदि का भी निरिक्षण किया।अधिक मूल्य पर शराब न बेचने की चेतावनी दी।इसके बाद टीम के साथ चीनी मिल घोसी के बगल स्थित डिस्टिलरी का भी निरीक्षण कर उत्पादित अल्कोहल की गुणवत्ता जांचने के साथ स्टाक का वेरिफिकेशनकिया ।आबकारी निरीक्षक मो अदनान द्वारा विकेताओं को यह भी अवगत कराया गया कि अपने दुकान के आस-पास या जनपद में अवैध शराब की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल आबकारी विभाग को बतायें।