अयोध्या:राम मंदिर निर्माण के बाद प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी भव्य और दिव्या मनाया जाएगा
प्रशांत शुक्ला ब्यूरो चीफ अयोध्या
अयोध्या।भव्य और दिव्य राम मंदिर में मनाई जाएगी भगवान राम लला की पहली रामनवमी, भव्य और दिव्य मंदिर में मनाया जाएगा भगवान राम का पहला जन्मोत्सव, भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालुओं को दर्शन देते रहेंगे भगवान राम, अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार खुला रहेगा राम मंदिर, 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे खुला रहेगा राम मंदिर, 17 अप्रैल को मनाया जाना है भगवान राम का जन्मोत्सव, क्राउड मैनेजमेंट के लिए जगह-जगह तैनात होंगे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी,
डीएम नीतीश कुमार का बयान, ट्रस्ट से किया गया है आग्रह, अष्टमी, नवमी और दशमी को खुला रहे तीन दिन तक 24 घंटे राम मंदिर, इस बीच भोग आरती के दौरान बाधित होगा राम दर्शन, गर्मी को देखते हुए राम मंदिर मार्ग पर बनाए जाएंगे शेड, जगह-जगह होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अभी भी प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु कर रहे हैं राम लला का दर्शन, 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है चैत्र रामनवमी का मेला।