Sultanpur news:निर्वाचन आयोग के निर्देश पर BSA ऑफिस में हमारा आंगन हमारे बच्चे समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट। बिपिन तिवारी ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर । नगर में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के प्रांगण में आज उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग द्वारा SVEEP कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ अंकुर कौशिक शामिल हुए। उत्तर प्रदेश निर्वाचन विभाग के निर्देश पर आयोजित इस निपुण भारत अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। कुछ बच्चों ने सीडीओ से आईएएस बनने का सूत्र वाक्य पाते हुए गुरु के रूप में अभिवादन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया।

हमारे आंगन हमारे बच्चे समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्टर लगाए गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को अवगत कराया गया कि किस तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़कर और सही उम्मीदवार का चयन करते हुए हम राष्ट्र नवनिर्माण की दिशा में सहयोग कर सकते हैं। इसके साथ पेंटिंग एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक से मेधावी बनने और इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की मौजूदगी में हौसला बढ़ाते हुए बच्चों ने अपने लक्ष्य से भी शिक्षकों को अवगत कराया। लगभग सभी विकासखंड में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए और शिक्षकों ने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव तरीके से प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप यादव, जिला समन्वयक श्याम यादव, अपेक्षा त्रिपाठी, धर्मेश कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button