बकरी भागने पर तीन लोगों ने युवक को पीटा*
मोहम्मद तालिब सिद्दीकी
कौशांबी; संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेड़ी गांव में औसाफ़ अहमद पुत्र मेराज अहमद के घर पड़ोसी बिककन की बकरी घुस गई थी जिस पर औसाफ़ ने बकरी को भगा दिया इसी बीच बिककन अपने तीन साथियों के साथ औसाफ़ के घर पहुंच गया और गाली गलौज कर उसे मारा पीटा है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।