भदोही:स्वीप के अंतर्गत आयोजित हुआ प्रशासन-पत्रकार एकादश मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच
वोट देने से ही आता है समाज में परिवर्तन- स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
भदोही। “स्वीप” मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच 15-15 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच जिला स्टेडियम मुशीलाटपुर में आयोजित किया गया,जिसमें टॉस जीत कर पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र उपाध्याय ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश के कप्तान/अपर जिलाधिकारी वि/रा.कुंवर वीरेंद्र मौर्य के नेतृत्व में प्रशासन एकादश की टीम क्षेत्र रक्षण करने उतरी और शुरुआती ओवरों में विकेट झटकने में सफल रही। लेकिन बाद में गिरीश पांडेय के सधी हुई बल्लेबाजी से पत्रकार एकादश ने 09 विकेट खोकर 102 का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम के कप्तान/अपर जिलाधिकारी वि/रा.कुंवर वीरेंद्र मौर्य व उप जिलाधिकारी भदोही शिव प्रकाश यादव ने शानदार पारी खेली। 14वें ओवर में खेलने उतरे स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने हाथों से अपने बल्ले से जीत दिलाई। मैच में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया, जबकि उपविजेता की ट्रॉफी पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र उपाध्याय को और विजेता की ट्रॉफी प्रशासन एकादश के कप्तान एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य को मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। उनके द्वारा दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों एवं अंपायर की भूमिका का सफल निर्वहन करने वाले खालिद अंसारी व विपिन कुमार राय को मेडल बनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मैत्री क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करना, सभी उपस्थित खिलाड़ियों एवं जन समुदाय के लोगों ने यह शपथ लिया कि हम लोग सभी लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवाना ना भूले। सभी नए मतदाता जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है वह इसका लाभ अवश्य लें।उन्होंने कहा कि यह उनका सर्वाधिकार है।
विगत दिनों मृतक पत्रकार रमेश मौर्या के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मैत्री क्रिकेट मैच में अधिकारी गण व जनपद के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।