आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 78 वर्षीय वृद्धा हुई घायल
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 78 वर्षीय वृद्धा हुई घायल, जानकारी के अनुसार मेंहनगर के रसूलपुर गांव की रहने वाली समिरता देवी उम्र 78 वर्ष जो अपने रिश्तेदार के घर नारीडीहा से बाइक से अपने घर जा रही थी की करनेहुवा बाजार के पास उटनी गोपालपुर पहुंचने पर अज्ञात वाहन से टकराव हो गया जिसमे समीरता देवी बुरी तरह से घायल हो दोनों पैर टूट कर अलग हो गया था तथा बाइक चला रहे पवन को भी काफी चोटे आई ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से पीजीआई के लिए भेजा गया