राजस्व /चकबंदी न्यायालय और अभिलेखागार के कार्य समय में हुआ बदलाव
अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत भीषण गर्मी व लू की तीव्रता को देखते हुए जनपद बलिया में 01 मई 2024 से 30 जून 2024 तक समस्त राजस्व/चकबंदी न्यायालय के साथ-साथ राजस्व एवं फौजदारी अभिलेखागार के कार्य का समय प्रातः 6:30 बजे से अपराह्न 12:30 तक निर्धारित किया गया है, जिसमें 9:00 से 10:00 तक मध्यावकाश (लंच ब्रेक) भी अनुमन्य है। इसके बाद 1 जुलाई 2024 से न्यायालय और अभिलेखागार का समय पूर्व की भांति प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा।कार्यालय समय में कोई परिवर्तन नहीं होगा।