आजमगढ़:मोहम्मद राशिद को कुरैशी समाज का बनाया गया जिला अध्यक्ष

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:सोशल ऑर्गेनाइजेशन  कुरैशी ओमुनाइटी इन  इंडिया के तत्वाधान में 4 मार्च 2024 को शाहगंज जौनपुर में पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में कुरैशी समाज के उत्थान के लिए एक आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने कुरैशी समाज के आए दिनचर्या के ऊपर विशेष चर्चा किया । प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलों में कमेटी गठित की गई। जिसमें आजमगढ़ जिले के फरिहा गांव निवासी मोहम्मद राशिद पुत्र शब्बीर को आजमगढ़ जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया । जिसकी सूचना गांव क्षेत्र में पहुंचने पर खुशी की लहर दौड़ गई गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने बताया कि सरकार द्वारा आए दिन कुरैशी समाज प्रताड़ित होता रहता है  सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने दुकानों का लाइसेंस बनवाकर निडर होकर कार्य करें । इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष ए के कुरैशी ने बताया कि कुरैशी समाज का व्यापार गोश्त तथा पशुओं से संबंधित है भारतीय संविधान के अनुरूप सामान्य रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने  कार्य हेतु अधिकार प्राप्त है भारतवर्ष में गोश्त का कारोबार कृषि के बाद दूसरा बड़ा खाद्यान्न व्यवसाय है पूर्वांचल के सभी जिलों में स्लॉटर हाउस बंद किया जा चुका है ऐसी स्थिति में हजारों परिवारों का  समुदाय रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है तथा गोश्त का उपयोग करने वालों को लीगल तरीके से गोश्त नहीं मिल रहा है जिसमें राज्य कोष की भी हानि हो रही है वर्तमान समय में कुरैशी समाज विभिन्न क्षेत्रों में कठिनाइयां का सामना कर रहे हैं  अपनी बुनियादी हक हुकुम से दूर है  ही इसके साथ-साथ उनके पैतृक कारोबार पर चौतरफा  हमले हो रहे हैं उनका जीवन अपने आने वाले नसलो का जीवन अंधकारमय  प्रतीत हो रहा है।कुरैशी समाज के परेशानियों को देखते हुए कुरैशी बिरादरी के लोगों सहानुभूति  पूर्वक विचार करते हुए हम दुकानदारों को सरकारी दुकान का लाइसेंस सरकार से अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि कुरैशी समाज अपने कार्यों को पूर्ण तया  कार्य करें  इस मौके पर मोहम्मद फराज कुरैशी, ,साजिद कुरैशी, आमिर कुरेशी ,उमर कुरेशी, अल्तमश कुरैशी, नौशाद कुरैशी, इरफान कुरैशी, शब्बीर कुरैशी, ईशा,असीम ,खुदाइमा ,इब्राहिम ,इस्माइल ,अब्दुल कादिर, मोहम्मद तारिक ,मोहम्मद खालिद, मोहम्मद इस्लाम, आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button