मऊ:त्योहारों को सौहार्द के साथ मनाए -एसडीएम आनंद कन्नौजिया
घोसी कोतवाली के प्रांगण में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते एसडीएम आनंद कन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।मऊ।एसडीएम आनंद कन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा की उपस्थिति में मंगलवार को घोसी कोतवाली के परिसर में महाशिवरात्रि,रमजान एवं होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक सम्पन हुई ।जिसमें मौक़े पर उपस्थित लोगों से जनहित की समस्याएं सुनकर समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।साथ ही उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में सौहार्द कायम रहना चाहिए।एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहाकि सभी त्योहार हमें आपसी भाईचारगी एवं एकता की सीख देते हैं । त्योहारों का आनन्द तभी होगा जब सभी लोगों की सहभागिता हो।किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दे।यदि पर्व को सकुशल सम्पन्न करने में कोई बाधा डालता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है ।जल्द ही उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।सीओ दिनेशदत्त मिश्रा ने कहाकि अमन एवं शांति के साथ आप पर्वों को मिलजुल कर मनाये।यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसे सूचित करें।जिससे उसका समाधान किया जा सकें। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने पर्वों को सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग की अपेक्षा किया।इस अवसर पर अभय तिवारी ने पेय जल की समस्या को प्रमुखता से उठाया। फहीम उर्फ़ मुन्ना ने साफ सफाई के साथ ही पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति की मांग किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता,प्रेमचंद यादव,तुफैल अहमद,इफ्तेखार अहमद,सम्पत मौर्य,सूर्यनाथ यादव ,प्रवीर शर्मा,डा नागेंद्र सिंह,प्यारेलाल आदि उपस्थित रहे।