बदायूँ:अर्जुन सिंह ने कभी भी सांप्रदायिकता एवं प्रतिक्रियावादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया चाहे उन्हें कितना भी राजनैतिक नुकसान उठाना पड़ा: ओमकार सिंह

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर

बदायूँ :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब के राज्यपाल रहे कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद कश्यप मौजूद रहे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा एक छोटे से स्थान से अपनी राजनीति शुरूआत करके राष्ट्रीय क्षितिज पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले वाले कुंवर अर्जुन सिंह को विंध्यवासी दाऊ साहब के नाम से जानते हैं। देश की राजनीति को दिशा देने वाले राजनेता और गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के प्रति उनकी जनसेवा को आज भी यहाँ के जनमानस में याद किया जाता है। उन्होंने कहा देश के शोषित वंचित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति किए गए उनके कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देश की राजनीति और कांग्रेस पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उन्होंने कभी भी सांप्रदायिकता एवं प्रतिक्रियावादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया चाहे उन्हें कितना भी राजनैतिक नुकसान उठाना पड़े इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जितेंद कश्यप ने कहा दक्षिणपंथी ताकत उन्हें सबसे बड़ा राजनीतिक शत्रु समझती रही लेकिन ऐसे कई बड़े राजनेता है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कुंवर अर्जुन सिंह के सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत रूप से प्रशंसक रहे हैं। कुंवर अर्जुन सिंह के सिद्धांतों एवं नीतियों के अनुरूप आज की पीढ़ी को लोकतंत्र को बचाएं रखने के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर संचालन जिलामहासचिव इखलाश हुसेन ने किया मुख्यरूप से जिलाउपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष वीरेश कुमार जिला सचिव वीरेश यादव, बख्तियार, दिनेश गोड़, मुकेश, राजवीर अफसर, फरहान, बाबू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button