बदायूँ :उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ हो गयी है:ओमवीर यादव

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूँ : आज दिनांक 2 मार्च 2024 को पूर्व में तय कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के निर्देशन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में व मुख्य वक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव मण्डल प्रभारी ओमवीर यादव की मौजूदगी में परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठि कर रामपुर के सिलाईबारा गांव के एक पार्क में बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाने को लेकर हुए विवाद में अनु0 जाती के 17 वर्षीय लड़के सुमेश की यूपी पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी जो दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहा था उसके उपरांत यूपी पुलिस की फायरिंग में उसकी मौत एवं दलित छात्रा जो कि 10वी की परीक्षा देकर लौटते समय समय उसकी हत्या एवं यूपी के जर्जर कानून व्यवस्था को लेकर विरोध दर्ज कर परशुराम चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर से जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय स्थित अम्बेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा गोष्ठि में अपने संबोधन में मुख्यवक्ता प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा के की रामपुर के सिलाइबारा गांव के एक पार्क में बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की तस्वीर लगाने को लेकर हुए विवाद में अनु० जाति के एक 17 वर्षीय लड़के सुमेश की उ०प्र० पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी, जो दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहा था, तभी उ०प्र० पुलिस की फायरिंग में उसकी मौत हो गयी। ज्ञातव्य है कि सुमेश की मौत की परिस्थितियों को देखते हुए अधिकारियों ने गहन जॉच की आवश्यकता पर जोर दिया था। लेकिन पुलिस ने सबूत छिपाने के लिए आज जबरन सुमेश के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया, जैसा कि हाथरस प्रकरण में पुलिस द्वारा किया गया था । सुमेश के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मिलक पुलिस स्टेशन के अधिकारियों, एस.डी.एम. और तहसीलदार सहित 25 लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की । और दूसरी घटना जैसा कि आप अवगत हैं कि भाजपा और मोदी मीडिया मिलकर कैसे झूठ का कारोबार कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कहीं पेड़ से लटकी नाबालिग बहनों के शव, तो कहीं इंटों से कुचल कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। कहीं भाजपाइयों द्वारा IIT-BHU कैंपस में गैंग रेप का दुस्साहस, तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या के लिए महिला जज को मजबूर होना पड़ रहा है। यह उस प्रदेश का हाल है जिसकी कानून व्यवस्था का गुणगान करते मोदी मीडिया थकता नहीं है। हाल ही में रामपुर में अंबेडकर स्मारक की मांग पर 10वीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्र की हत्या यूपी की जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है। मोदी मीडिया द्वारा गढ़ी गई झूठी छवि से बाहर निकल कर अब सच्चाई देखने का वक्त आ गया है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ‘जंगलराज की गारंटी’ हो गयी है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी तथा राष्ट्रीय महासचिव तथा यूपी के प्रभारी माननीय श्री अविनाश पांडेय जी के आहवान पर आज प्रदेश की बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है। ओमकार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार, पेपर लीक करवा कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है तथा bhu (iit) की छात्रा के बलात्कारीयो का दुःसाहस,न्याय न मिलने पर महिला जज को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना,नाबालिग बहनों के लटके हुए शव ये सब बिगड़ी हुई क़ानून व्यवस्था के कारण है लेकिन यूपी की सरकार और मोदी मीडिया यूपी की असली क़ानून व्यवस्था की तस्वीर न दिखाकर झूठी वाह वाही कर रहे हैं और जनता के सामने झूठ परोस रहे हैं। जिस प्रकार से 10 वीं का इम्तिहान देकर लौट रहे रामपुर के सिलाइवारा गांव में पार्क में अम्बेडकर जी की तस्वीर लगवाने की मांग कर रहे लोगो से विवाद में पुलिस द्वारा गोली चलाने पर छात्र सुमेश की हत्या होने पर उसकी जाँच का आश्वाशन देकर आननफानन में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया जैसा हाथरस काण्ड में किया गया था ये सभी यूपी की लचर क़ानून व्यवस्था की पोल खोलता है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा जनता के सामने कांग्रेस पार्टी हकीकत लाकर रहेगी और पीड़ितों को इन्साफ दिलवाने तक संघर्ष करती रहेगी। जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष माधवी साहू ने कहा आज यूपी की स्थिति बहुत ही दयनीय है और गोदी मीडिया कोरी वाहवाही में लगा है। जनता जल्द ही इस सरकार को उखाड़ देगी। गोष्ठि के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को परिचय पत्र एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए कांग्रेस के संघर्षों को दिखाती हुई वार्षिक कलेंडर वितरित किये एवं आगे के कार्यकर्मो को तय किया गया इस अवसर पर संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने दिया बैठक में जिला उपाध्यक्ष आतिफ़ खान, विरेश तोमर, गौरव सिंह राठौर, सोमेंद्र यादव, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनीता सिंह ने भी विचार व्यक्त किये इस अवसर पर बाबू चौधरी, हेमद्र कुमार शर्मा, मोरध्वज राजपूत, ओमवीर शाक्य, लोकेश चन्द्र, इखलास हुसेन, असद खान, सुशील कुमार, ईशाक अंसारी, जमशेद तुर्क, पूरन सिंह यादव, सोनपाल, रईस, यूनुस, धर्मेंद्र कुमार पाल, आकिल, एराज चौधरी, अजहर हुसैन, लोकपाल सिंह, उमेश चंद्र, सुधीर उपाध्याय, यूनिस अली, मीणा शाक्य, फरहान हुसेन, सोमपाल, राजवीर सिंह यादव, नरेंद्र सिंह, सुखवीर, रामपाल, देवेंद्र सिंह, उपासना चौहान, आरती दीक्षित, शाहरजा, रफत अली, एजाज खान, नरेश पाल सिंह, किशनवीर मौर्या, शफी अहमद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button